PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 29 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में मरीजों का आंकड़ा 830 हो गया है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मंगलवार को चौथी अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक पटना से 6 मामले सामने आये हैं. इसके अलावा पश्चिमी चंपारण जिले से 14 मामले सामने आये हैं. मुजफ्फरपुर जिले से 3 नए मामले सामने आये हैं. औरंगाबाद जिले से 2, अरवल, भोजपुर, कटिहार, मधुबनी से एक-एक मामला सामने आया है.
राजधानी पटना में कोरोना का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राजधानी पटना में 6 नए मामलों की पुष्टि की गई है. पटना के खाजपुरा इलाके से 6 नए मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज पटना बीएमपी के जवान बताये जा रहे हैं. पटना बीएमपी में अब तक कुल 20 जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. गुरूवार को बीएमपी में एक रिटायर्ड जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव मिली थी. इसके बाद शुक्रवार की रात में 5 नए जवानों में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद बाईट दिन सोमवार को एक साथ 8 जवान इस जानलेवा वायरस की चपेट में आये. मंगलवार को 6 नए मामले सामने आये हैं.