बिहार में मिला कोरोना का एक और नया मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 536

बिहार में मिला कोरोना का एक और नया मरीज,  सूबे में आंकड़ा पहुंचा 536

PATNA: बिहार में कोरोना का एक नया मरीज मिला है. सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या 536 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के अनुसार कोरोना का मरीज पूर्णिया जिले का है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पहले अपडेट में पूर्णिया जिले में कोरोना का एक नया मरीज मिलने की जानकारी दी गयी है.

जो पूर्णिया का नया मरीज मिला है वह जलालगढ़ का रहने वाला युवक है. वह 27 साल का है. पूर्णिया में मरीजों की संख्या 2 हो गई है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को दूसरी अपडेट जारी की गई थी इस अपडेट के मुताबिक कैमूर जिले से एक और 5 केस कटिहार जिले से सामने आये थे. कैमूर जिले के भभुआ इलाके से दो साल के एक मासूम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं कटिहार जिले के कोहरा, कदवा, लोहिया नगर से 5 मरीज मिले हैं. 


स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के 32 जिलों में अब तक कोरोना फ़ैल चुका है. राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक अब तक 29906 लोगों की जांच हुई है. जिसमें 536 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. डॉक्टर उनकी इलाज कर रहे हैं. सूबे के तीन कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल एनएमसीएच, एएनएमसीएच और जेएलएनएमसीएच में मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों में 305 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए हैं. जहां 1803 लोगों को क्वारंटाइन कर रखा गया है.