बिहार में मंगलवार को फूटा कोरोना बम, एक दिन में 130 मरीज मिले, पटना, जहानाबाद, खगडिया और बेतिया के हालात बेहद खराब

बिहार में मंगलवार को फूटा कोरोना बम, एक दिन में 130 मरीज मिले, पटना, जहानाबाद, खगडिया और बेतिया के हालात बेहद खराब

DESK : बिहार में कम जांच के कारण अब तक दबे कोरोना वायरस के मामले अब सामने आने लगे हैं. मंगलवार को सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या में विस्फोट हुआ. एक दिन में 130 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. बिहार में कुल मिलाकर 879 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. पटना से लेकर जहानाबाद, खग़ड़िया और पश्चिम चंपारण समेत कई जिलों के हालात बेहद खराब हो गये हैं. 

बेकाबू होते जा रहे हैं हालात

मंगलवार की जांच रिपोर्ट ने बता दिया कि बिहार में कोरोना वायपस के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने रात के लगभग 12 बजे मंगलवार की जांच रिपोर्ट का आखिरी आंकडा जारी किया. इसमें 49 लोगों के संक्रमित पाये जाने की पुष्टि की गयी. बिहार सरकार ने मंगलवार को पांच बार कोरोना जांच की रिपोर्ट जारी की, जिनमें एक दिन में 130 लोगों के संक्रमित पाये जाने की जानकारी दी गयी.


देखिये मंगलवार को किन जिलों में मिले कितने मरीज

मंगलवार को सबसे ज्यादा 18 मरीज पटना में पाये गये. लेकिन कम आबादी वाले खगड़िया और जहानाबाद जैसे जिलों में मरीजों की तादाद चौंकाने वाली है. दोनों जिलों में मंगलवार को 16-16 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. देखिये मंगलवार को किस जिले में कितने कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये.

पटना-18

खगडिया-16

जहानाबाद-16

प. चंपारण-14

रोहतास-13

नालंदा-12

बेगूसराय- 9 

मधुबनी- 4

मुजफ्फरपुर-3

दरभंगा-2

गोपालगंज-2

औरंगाबाद-2

नवादा- 2

सारण- 2

समस्‍तीपुर- 2

शेखपुरा- 2

भागलपुर-1

पूर्णिया-1

सीवान-1

बांका-1

सुपौल-1 

कटिहार-1

अरवल-1

भोजपुर-1

मुगेर-1

लखीसराय-1

जमुई-1

अब तक 37 हजार 430 सैम्पलों की जांच

बिहार के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 37430 सैंपल की जांच हुई है. कुल जांच के आधार पर राज्य में 2.21 फीसद लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. कोरोना से अब तक कुल 383 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। इनका प्रतिशत करीब 48 है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि दूसरे राज्यों से लौटे अब तक 234 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है.

अब तक 6 मरीजों की मौत हुई

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक कोरोना पॉजिटिव 6 मरीजों की जान जा चुकी है. इनमें मुंगेर, वैशाली, पटना, रोहतास, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी निवासी एक-एक मरीज शामिल हैं. 07 मई के बाद किसी कोरोना पीड़ित की मौत नही हुई है.