1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Dec 2021 07:36:07 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : बिहार के कटिहार में पड़ोसी शराबी के आतंक से तंग आकर दुकानदार साहसी महिला ने शराबी अधेड़ को पेट्रोल डालकर जला दिया है. आग से 80 प्रतिशत जले शराबी की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने पीड़ित महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मामला अमदाबाद थाना क्षेत्र के लक्खी टोला की बताई का रही है.
गिरफ्तार पीड़ित महिला तेतरी ने कहा कि उसके दुकान पर पहुंचे शराबी उसके साथ बदसलूकी करने लगे थें. तंग आकर मुन्ना पासवान को पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. वहीं आग से जिंदा जले आरोपी मुन्ना ने कहा कि वह सैलून के बाहर सेविंग कराने के लिए बैठा था. तभी पीछे से गांव की तेतरी ने ग्लास से पेट्रोल डालकर उसके शरीर में आग लगा दी.
मिली जानकारी के मुताबिक मुन्ना पासवान का शरीर का आधा हिस्सा जलकर झुलस गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. शराबी मुन्ना पासवान पर एक महिला द्वारा पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देना प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब कटिहार से बन सकती है. वहीं इस मामले में आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.