PATNA: बिहार में इन दिनों साइबर अपराध बढ़ गया है. लगातार हो रहे साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए साइबर पुलिस हाई अलर्ट मोड़ पर काम कर रही है. अब इस मामले में जांच में तेजी लाने के लिए 40 पुलिस जिलों के साथ 4 रेल क्षेत्र में भी साइबर थाने खोल गए हैं. इस दौरान आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि साइबर अपराध के मामलों में अब महिलाओं को थाने आकर शिकायत दर्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि खुस पुलिस घर जाएगी और शिकायत लेगी.
उन्होंने बताया कि राज्य में 44 साइबर थानों ने काम करना शुरू कर दिया है. अब किसी महिला को थाने पर बुलाकर FIR दर्ज नहीं की जाएगी. ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड, इंटरनेट से जुड़ी किसी भी मामले में शिकायतें साइबर थानों में दर्ज करा सकते हैं. और सोशल मीडिया पर महिला और बच्चों से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण भी किया जाएगा.
साथ ही ADG ने बताया कि साइबर अपराध के ऑपरेशन में शामिल 30 हजार मोबाइल सिम कार्ड को चिन्हित किया गया है. इसमें 10 हजार सिम को बंद करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है. जिससे साइबर क्राइम में एक्टिव तमाम गैंग को खत्म करने में मदद मिलेगी.