पानी की बर्बादी रोकने के लिए सरकार की पहल, गांवों में लगाई जाएगी जल-चौपाल

पानी की बर्बादी रोकने के लिए सरकार की पहल, गांवों में लगाई जाएगी जल-चौपाल

PATNA: पानी की बर्बादी को रोकने के लिए बिहार सरकार ने एक अच्छी पहल की है. राज्य के गांवों में जल चौपाल लगाई जाएगी. जल चौपाल में पानी की बर्बादी करने वालों की काउंसलिंग की जाएगी और लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.


PHED यानी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने ट्रायल के तौर पर नालंदा जिले में तीन जगहों पर जल-चौपाल लगाया. जिसमें गांव के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. नालंदा के बाद जल्द ही सभी जिलों में जल-चौपाल लगाई जाएगी.


पानी की बर्बादी रोकने और जल संचयन के काम में लोगों की भागीदारी बनाने के लिए सरकार की ओर से जल-चौपाल लगाने की शुरुआत की गई है. जल-चौपाल में सरकार की योजनाओं के साथ लोगों को जल संचय करने के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा. वहीं पानी की बर्बादी करने वाले लोगों की काउंसलिंग भी की जाएगी.