बिहार में लड्डू पर संग्राम: RJD ने कुत्ता कहा तो भड़की बीजेपी, बोली- कुत्ते वफादारी की मिसाल.. चोर को देखते ही भौंकते हैं

बिहार में लड्डू पर संग्राम: RJD ने कुत्ता कहा तो भड़की बीजेपी, बोली- कुत्ते वफादारी की मिसाल.. चोर को देखते ही भौंकते हैं

PATNA: बिहार की सियासत में पिछले दो दिनों से लड्डू के कारण संग्राम छिड़ गया है। लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू-राबड़ी समेत सभी 16 आरोपियों को बेल मिलने के बाद आरजेडी की तरफ से विधानसभा में बीजेपी नेताओं को जबरन लड्डू खिलाया जा रहा है। बीजेपी ने जब लड्डू खाने से मना किया तो आरजेडी ने कह दिया कि कुत्तों को घी हजम नहीं होता है। अब बीजेपी ने इसको लेकर आरजेडी पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी MLA हरिभूषण बचौल ने कहा है कि सारी दुनिया इस बात को जानती है कि कुत्ते वफादार होते हैं और वे चोर को देखकर भौकते हैं।


आरजेडी पर हमला बोलते हुए बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि कुत्ते वफादार होते हैं और वे चोर को देखते ही भौकने लगते हैं। जो चोर हैं, उन्हें देखकर कुत्ते तो भौकेंगे ही। आरजेडी के नेता समन और बेल पर हैं, उनके पिता जेल की यात्रा कर बाहर आए हैं। हेल्थ ग्राउंड पर बेल मिला है और घूम-घूमकर लड्डू बांट रहे हैं। इससे पहले भी बेल मिलने पर हाथी पर चढ़कर आए थे और बाद में तीन साल का जेल काटना पड़ा। भले ही बेल मिल गया है लेकिन फिर से उन्हें जेल जाना पड़ेगा। मुंछ भी नहीं आई थी और इतना संपत्ति के मालिक बन गए, अब जवाब देने में परेशानी क्यों हो रही है। बचौल ने कहा कि अभी भी वक्त है तेजस्वी यादव माफी मांग लें, नहीं तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी।


दरअसल, रेलवे में नौकरी के बदले जनीन रजिस्ट्री कराने के मामले में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत इस स्कैम से जुड़े 16 आरोपियों की बुधवार को दिल्ली स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेशी हुई थी। कोर्ट ने लालू परिवार को राहत देते हुए 50 हजार के निजी मुचलके पर सभी आरोपियों को बेल दे दिया था। बेल मिलने के बाद पटना में आरजेडी नेताओं में भारी खुशी देखी गई और खुशी के लड्डू बांटे गए।


उधर, बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान के विधानसभा की कार्यवाही से निलंबन के बाद सभी बीजेपी विधायक सदन के बाहर धरना दे रहे थे। इसी बीच आरजेडी के कुछ विधायक लड्डू लेकर पहुंच गए और बीजेपी विधायकों के मना करने के बावजूद उन्हें जबरन लड्डू खिलाने की कोशिश की।बीजेपी विधायकों ने इस मुद्दे को विधानसभा के भीतर भी उठाया। स्पीकर के मना करने के बावजूद आरजेडी के आधिकारिक ट्वीटर हेंडल से ट्वीट कर पूछा गया कि ‘क्या शुद्ध देसी घी के लड्डू कुत्ते पचा सकते हैं’?