PATNA : बिहार में इन दिनों मानसून की सक्रियता में थोड़ी कमी आई हैं। लेकिन एक बार फिर से 2 से 4 सितंबर के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम पूर्वानुमान में अगले कुछ दिनों में राज्यभर में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा समेत राज्य के दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-मध्य भागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती। मौसम विभाग की 2 और 3 सितंबर को राज्य के 19 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, बिहार राज्य में इस वर्ष 1 जून से 30 अगस्त के बीच मानसून की अवधि में सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मानसून की इस अवधि में राज्य में 768.8 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार वास्तविक रूप से 569.4 मिलीमीटर बारिश ही हुई।
इधर, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश और अलग-अलग स्थानों पर बराज से पानी छोड़े जाने के कारण बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी समेत विभिन्न नदियां कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। कोसी नदी में आये उफान से जिले के विभिन्न पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।