Bihar Crime News: घर के बाहर युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

Bihar Crime News: दरभंगा के मौलागंज में घर के बाहर 20 वर्षीय युवक साजन कुमार महतो का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 14 Dec 2025 04:25:57 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा जिले के मंबी थाना क्षेत्र में घर के बाहर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. एनएच 27 से सटे मौलागंज में युवक के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने शनिवार देर रात 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी. शव के सिर पर गहरे घाव के निशान मिले हैं. 


मृतक की पहचान मौलागंज निवासी मनोज महतो के पुत्र साजन कुमार महतो के रूप में हुई है। मौके पर सदर एसडीपीओं राजीव कुमार सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। जानकारी के अनुसार, देर रात हत्यारों ने साजन की हत्या के बाद उसके शव को घर के आगे फेंक दिया था. एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंच कर जांच कर रही थी। वहीं युवक के शरीर पर कई जख्म के निशान मिले हैं.


आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने युवक के सिर और शरीर पर वार कर उसकी हत्या की है. युवक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है. शव मिलने के बाद नाराज लोगों ने जल्द से जल्द अपराधियों को सजा देने की मांग की. मृतक के भाई राजन कुमार महतो ने बताया कि उन लोगों का किसी से विवाद नहीं था लेकिन लगभग एक साल पहले रास्ते के जमीन को लेकर हिमांशु महतो से विवाद हुई थी.   


घटनास्थल पहुंच सदर एसडीपीओं राजीव कुमार ने कहा कि सुबह जानकारी मिली कि घर के बाहर हत्या कर फेंक दिया है। परिवार ने हत्या की बात कह रहें हैं। पुलिस सभी ऐंगल पर जांच कर रहें है। मोबाइल मिला है उसकी भी जांच की जा रही है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा।