1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sun, 14 Dec 2025 03:35:31 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर प्रहार जारी है. बड़ी खबर परिवहन विभाग से आ रही है, जहां रिश्वतखोरी के आरोप में प्रवर्तन अवर निरीक्षक (दारोगा) को पकड़ा गया है. वाहन मालिक से अवैध वसूली के आरोप में दोनों को पुलिस ने पकड़ा है.
खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक(ESI) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीपराकोठी पुलिस ने अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिस दो प्रवर्तन अवर निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है, उससे पुलिस पूछताछ में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, दोनों ने एक गाड़ी मालिक से अवैध राशि की मांग की थी. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. आरोप सत्य पाये जाने पर मोतिहारी में पदस्थापित परिवहन दारोगा(esi) को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार प्रवर्तन अवर निरीक्षक के नाम है हरिशंकर कुमार. पहले एक और प्रवर्तन अवर निरीक्षक को गिरफ्तार करने की खबर आई थी, हालांकि बाद में मोतिहारी एसपी ने कहा कि मामले में एक ही प्रवर्तन अवर निरीक्षक गिरफ्तार हुआ है.