RJD नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का बड़ा बयान, कहा- बिहार में जल्द होगा बड़ा राजनीतिक उलटफेर, JDU-RJD के बीच बातचीत शुरू

RJD नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का बड़ा बयान, कहा- बिहार में जल्द होगा बड़ा राजनीतिक उलटफेर, JDU-RJD के बीच बातचीत शुरू

PATNA: महाराष्ट्र की सियासत का साइडइफेक्ट बिहार में दिख सकता है. बिहार में बड़ा राजनीतिक उलटफेर हो सकता है. आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने इसका दावा किया है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर हो सकता है. 


रघुवंश प्रसाद सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि बिहार में महाराष्ट्र के सियासत का साइडइफेक्ट दिख सकता है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बिहार में राजनीतिक उलटफेर होगा. रघुवंश प्रसाद सिंह ने दावा किया है कि जेडीयू और आरजेडी के बीच इसे लेकर बातचीत भी शुरू हो गई है. 


रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि जेडीयू के साथ आने पर आरजेडी को कोई ऐतराज नहीं हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह के इस बयान से बिहार की सियासत में भूचाल आना लाजमी है. अब देखना ये होगा कि क्या सच में आरजेडी के अंदर इस तरह की कोई खिचड़ी पक रही है और क्या बिहार में जल्द ही बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिलता है.