हड़ताल पर बिहार के सभी दवा दुकानदार, आज से तीन दिनों तक बंद रहेंगे मेडिकल शॉप

हड़ताल पर बिहार के सभी दवा दुकानदार, आज से तीन दिनों तक बंद रहेंगे मेडिकल शॉप

PATNA: पूरे बिहार की दवा दुकानें आज से तीन दिनों तक बंद रहेंगी. बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने 22 से 24 जनवरी तक राज्यव्यापी बंद बुलाया है. बंद से सरकारी और निजी अस्पतालों की दुकानें को मुक्त रखा गया है. वहीं इमरजेंसी दवाओं की बिक्री होती रहेगी. 


  

बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर यह बंद बुलाया है. इसमें फार्मासिस्टों की समस्या के समाधान होने तक पूर्व की व्यवस्था लागू रहने, दवा दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई पर रोक, दवा दुकानों के निरीक्षण में एकरुपता और पारदर्शिता, विभागीय निरीक्षण के दौरान उत्पीड़न पर रोक समेत कई मांगें शामिल हैं. 


आपको बता दें कि बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन और स्वास्थ्य विभाग के बीच बातचीत की कोशिश फेल हो गई है. जिसके बाद दवा दुकानदार हड़ताल पर चले गये हैं. इसके साथ ही एसोसिएशन ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानी तो आगे वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं.