1st Bihar Published by: Updated Thu, 07 Jan 2021 07:21:14 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में एक बार फिर से ठंड बढ़ने वाली है. इसके साथ ही शीतलहर के साथ-साथ कनकनी भी रहेगी. इसका पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसामन लगाया है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले 24 घंटे तक तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं. इसके बाद मौसम साफ होगा, बादल छटेंगे और न्यूनतम पारे में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार अगर पछुआ हवा का जोर बढ़ने से कंपाने वाली सर्दी के भी अनुमान है. इसके अलावे पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर नए सिरे से एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है. दो दिनों के अंदर मौसम में बदलाव आएगा. फिलहाल बिहार के कई जिलों में बादल छाए हुए है. पटना समेत कई जिलों में बूंदाबांदी हुई है.