PATNA: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है. ठंडी हवा चलने से कनकनी भी हो रही है. हवा के कारण शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं आज सुबह से ही राजधानी पटना घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटा है.
सोमवार को बिहार के कई जिलों में दिन चढ़ने के साथ ही मौसम तो साफ हुआ लेकिन खुलकर धूप नहीं निकलने से ठंड का असर देखने को मिला. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कश्मीर के पहाड़ों पर बादलों का एक घेरा तैयार हो चुका है. जिसका असर बिहार में देखने को मिल रहा है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोल्ड फ्रंट आने के बाद मौसम ने पलटी मारी है. यह स्थिति आज और कल भी रहेगी. ठंड के साथ कोहरे का थर्ड डिग्री टॉर्चर भी देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम है, जिससे गाड़ी चलाने वाले लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.