बिहार में 31 मई तक डॉक्टरों की छुट्टी रद्द, नर्सिंग स्टाफ भी ड्यूटी पर रहेंगे तैनात

बिहार में 31 मई तक डॉक्टरों की छुट्टी रद्द, नर्सिंग स्टाफ भी ड्यूटी पर रहेंगे तैनात

PATNA : कोरोना संकट की महामारी के बीच इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना संकट से लड़ाई के बीच सरकार ने सभी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की छुट्टियां 31 मई तक कैंसल कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 30 अप्रैल तक साड़ी छुट्टियां कैंसल की गई थीं. जिसे अब सरकार ने एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. 


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक 13 मार्च और 5 अप्रैल को कोरोना वायरस को रोकने के लिए और निरोधात्मक उपाए को देखते हुए सभी मेडिकल अफसर, डॉक्टर्स की छुट्टियां रद्द की गई थीं. इसके साथ ही सरकार ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों, संविदा नियोजित कर्मियों की भी छुट्टी कैंसल कर दी थी. कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. 


स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अनील कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सभी जिलों के सिविल सर्जन, अधीक्षक और उपाधीक्षक को निर्देश जारी किया गया है.