PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां बिहार में एक और नया कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज मंगलवार को कोरोना से जुड़ा पहला अपडेट देते हुए बताया है कि सिवान के बसंतपुर में एक बच्चे को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 529 पहुंच गया है।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज का पहला कोरोना अपडेट जारी करते हुए बताया सिवान के बसंतपुर में महज साढ़े तीन साल के बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। उन्होनें जानकारी दी की बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 529 हो गयी है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी आखिरी रिपोर्ट के मुताबिक कैमूर जिले से दो मरीज मिले थे और सोमवार को यह आंकड़ा 528 तक पहुंच गया था। 14 साल और 52 साल के दो व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।समस्तीपुर अब तक कोरोना के संक्रमण से अछूता था। लेकिन जिले के विद्यापति इलाके से 25 साल के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। समस्तीपुर बिहार का 31 वां जिला बव गया जहां कोरोना मरीज पाया गया है।
लॉकडाउन-2 में कोरोना पर रोक लगाने की पूरी तैयारी की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी बिहार में आंकड़ा रविवार को ही 500 पार हो गया था। राज्य में कोविड-19 के अब तक 529 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. मुंगेर, वैशाली, मोतिहारी और सीतामढ़ी के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत कोरोना के कारण हुई है। हालांकि इसमें से दो लोग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पहले से ही पीड़ित थे. बिहार में अब तक 124 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जो कि सभी पॉजिटिव केसों का लगभग एक चौथाई है।