बिहार: प्रोपर्टी डीलर से पांच लाख की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली

बिहार: प्रोपर्टी डीलर से पांच लाख की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली

BETTIAH: बड़ी खबर बेतिया से आ रही है, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक प्रोपर्टी डीलर से दिनदहाड़े पांच लाख रुपए लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना सिरसिया थाना क्षेत्र के सिरसिया और आजाद चौक के बीच की है। 


घायल प्रोपर्टी डीलर की पहचान कुमारबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत बकुचिया निवासी राजन तिवारी के बेटे आदित्य तिवारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आदित्य तिवारी अपने बुलेट पर सवार होकर पांच लाख रुपए लेकर अपने घर से योगापट्टी थाना क्षेत्र के महावीरपुर चमैनिया किसी व्यक्ति को देने हेतु जा रहे थे। 


जैसे ही वह सिरसिया और आजाद चौक के बीच पहुंचे, बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनके पैर में गोली मारकर पांच लाख रुपए एवं मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की टीम ने घायल युवक को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया है।

रिपोर्ट- संतोष कुमार