PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. बिहार में कोरोना से एक और मौत हो गई है. एनएमसीएच में एक महिला की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला को आठ मई को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. महिला कैंसर की मरीज थी. जिसके बाद उसको भर्ती कराया गया था. महिला के बारे में बताया जा रहा है कि वह पटना के आलमगंज एरिया की रहने वाली थी.
इससे पहले बेलछी के मरीज की हुई थी मौत
10 मई को पटना के बाढ़ एरिया का रहने वाला 60 साल के एक मरीज की मौत हो गई थी. पिछले दिनों अथमलगोला क्वॉरेंटाइन सेंटर में उसे पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद इलाज के लिए उस व्यक्ति को पटना के पीएमसीएच लाया गया था.
इससे पहले पांचवी मौत सासाराम के 70 साल के बुजुर्ग की मौत नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में हो गई थी. बुजुर्ग की रिपोर्ट उनकी मौत से दो घंटे पहले ही पॉजिटिव आई थी. मृतक को पहले से ही सांस से जुड़ी बीमारी थी. उन्हें अस्पताल में डॉक्टरों ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे.
इससे पहले तीसरी और चौथी मौत पटना के एनएमसीएच में हुई थी. तीसरी मौत 1 मई को हुई थी. तीसरा मृतक मोतिहारी का रहनेवाला था और उसकी उम्र 54 साल थी. साल भर से इस पीड़ित को कैंसर था और उसका इलाज भी चल रहा था. वहीं 2 मई को कोरोना से चौथी मौत पटना के NMCH में ही हुई थी. चौथा मृतक 45 साल का शख्स था जो कैंसर का मरीज भी था. 30 अप्रैल को उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. बाद में उसकी कोरोना जांच की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. वहीं पटना के एम्स में कोरोना से पहली और दूसरी मौत हुई थी. बिहार में कोरोना से पहली मौत 22 मार्च को पटना एम्स में ही हुई थी. मृतक मुंगेर का रहने वाला था और कतर से लौटा था. वहीं दूसरी मौत 17 अप्रैल को वैशाली के राघोपुर के रहने वाले 35 साल के शख्स की मौत भी एम्स में इलाज के दौरान हुई थी.