बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 749 पहुंचा, सोमवार की रात तीन नए मामलों की हुई पुष्टि

बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 749 पहुंचा, सोमवार की रात तीन नए मामलों की हुई पुष्टि

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 749 पहुंच गया है। सोमवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए छठे अपडेट में 3 नए मरीजों की पुष्टि की गई। सभी तीनों मरीज अलग-अलग जिलों से हैं। एक केस नालंदा के गिरियक से जबकि दूसरा समस्तीपुर के पूसा और तीसरा शेखपुरा के बरबीघा से सामने आया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीनों मरीज पुरुष हैं।

इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को पांचवी अपडेट जारी की गई थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पांचवें अपडेट में 13 नये मामले सामने आए. शेखपुरा से 5, नवादा से 4, मुजफ्फरपुर से 3 और सीतामढ़ी से एक नया मामला सामने आये. बता दें कि बिहार में अब एक कुल 37 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.


सोमवार को ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक पटना से 11, खगड़िया से 5, बेगूसराय से 4, बांका से 2, दरभंगा से 3, मधुबनी से 2, सुपौल से 2, नवादा से 2, भागलपुर से 2, गोपालगंज से 2, सहरसा और पूर्णिया से एक-एक मामले सामने आये थे. पटना के बीएमपी में कुल 8 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह सभी बीएमपी 14 से जुड़े हुए हैं. इसके पहले भी बीएमपी 14 में 6 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.