PATNA: कई राज्यों में बर्ड फ्लू का कहर जारी है. इस बीच बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने सभी जिलों के पशुपालन पदाधिकारियों को ऐहतियातन सभी तैयारी रखने और सचेत रहने का निर्देश दिया है.
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कहीं भी ऐसी कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल विभाग को बताएं और आवश्यक कदम उठाएं. फिलहाल में बिहार में कही भी बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पहले से ही सरकार और विभाग ने ऐहतियातन अलर्ट किया है.
कई सालों से बिहार में भी बर्ड फ्लू का कहर देखा जा रहा है. इसके कारण ही इस बार विभाग ने कोई केस सामने आमने से पहले ही सावधान कर दिया है. पिछले साल बर्ड फ्लू के कारण बिहार के पॉल्टी फॉर्म कारोबारियों को लाखों का नुकसान हुआ था. डर से कोई मुर्गा नहीं खरीद रहा था. ऐसे में 25-30 रुपए किलो मुर्गा बेचना पड़ता था. कई जगहों पर फ्री में मुर्गा बांटने की नौबत आ गई थी. बिहार के कई जिलों में कौआ मरे थे. पटना जू में भी मोर मर गए थे. जिसके कारण बंद कर दिया गया था.