बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को तोहफा, घटायी गयी बिजली दर, मीटर रेंट भी समाप्त किया गया

बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को तोहफा, घटायी गयी बिजली दर, मीटर रेंट भी समाप्त किया गया

PATNA: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को तोहफा मिला है. सूबे में बिजली की दरों को घटा दिया गया है. बिहार विद्युत नियामक कमीशन ने बिजली दरों में इजाफे के प्रस्ताव को खारिज करते हुए दर कम करने का फैसला सुनाया. इसी 1 अप्रैल से बिहार में बिजली की दरें कम हो जायेगी.

दरअसल बिजली की दरों पर आखिरी फैसला विद्युत नियामक आयोग(BIHAR ELECTRICITY REGULATORY COMMISSION) करता है. बिजली कंपनी आयोग के पास दरों में फेरबदल का प्रस्ताव भेजती है. आयोग उस पर सुनवाई करने के बाद आखिरी फैसला सुनाती है. बिहार विद्युत नियामक आयोग ने अगले साल यानि 2020-2021 के लिए बिजली दरों का एलान कर दिया. इसमें बिजली की दर में इजाफे के प्रस्ताव को खारिज करते हुए उसे कम करने का फैसला सुनाया गया है. देखिये किस तरह कम होगा बिजली दर और क्या हैं नियामक आयोग के फैसले.