बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव! रोड रॉबरी के दौरान कंटेनर ड्राइवर को किया अगवा, पुलिस ने ऐसे कराया मुक्त

बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव! रोड रॉबरी के दौरान कंटेनर ड्राइवर को किया अगवा, पुलिस ने ऐसे कराया मुक्त

HAJIPUR: खबर वैशाली से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान कंटेनर के ड्राइवर को अगवा कर लिया। बदमाशों ने ड्राइवर को सुनसान जगह पर छिपाकर रखा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और छापेमारी कर 6 घंटे के भीतर ही अगवा चालक को बरामद कर लिया। अपहरण के इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने कंटेनर ड्राइवर को सराय थाने क्षेत्र स्थित NH 22 लाल कोठी ढाबे के पास से अगवा कर लिया था।


कंटेनर चालक राहुल कुमार ने बताया है कि वह मुरादाबाद से कंटेनर में बिस्किट लोडकर पटना जा रहा था। जैसे ही वह सराय टोल टैक्स से आगे बढ़ा, तभी अपराधियों ने गाड़ी में धक्का मार दिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। उसके बाद बदमाश ड्राइवर को गाड़ी पर बैठाकर सुनसान इलाके में स्थित एक घर में ले गए और वहां बंद कर दिया। पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर बदमाश मौके से फरार हो गए।


सराय थाना अध्यक्ष मनी भूषण कुमार ने बताया कि थाने पर कंटेनर के उपचालक पहुंच कर सूचना दिया कि रोड रोबरी के दौरान कंटेनर चालक को अपराधियों ने अगवा कर लिया है। जिसके बाद वरीय अधिकारी को सूचना देते देने के बाद कंटेनर चालक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गई और चालक को बरामद किया गया।  साथ ही पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी से पूछताछ चल रही है और उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।