NAUGACHIYA: विवादों में घिरे रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का एक और विवादित बयान सामने आया है। भागलपुर में सिल्क कारोबारी की हत्या के लिए उन्होंने अब बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहरा दिया है। उन्होंने कहा है कि हत्या जैसी घटना होती रहेगी। इसे कोई नहीं रोक पायेगा। हत्या करने वाला दूसरे दिमाग का आदमी होता है।
गोपाल मंडल ने कहा कि बेगूसराय से गोली चलाते हुए अपराधी मोकामा तक चला गया। इस मानसिकता को कोई नहीं बदल सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना के पीछे बीजेपी का ही हाथ है। बीजेपी वाले ही ऐसी घटना करा रहे हैं। बेगूसराय में जिस अपराधी की गिरफ्तारी हुई वह भी बीजेपी का ही आदमी है।
वहीं, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार पर इसका कोई असर नहीं होने वाला है। वे पूरा हिंदुस्तान का भी दौरा कर लेंगे तो कुछ नहीं होगा। फिलहाल देश में बीजेपी भगाओ अभियान चल रहा है। जब उनसे सीएम नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे कहीं से चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री हर जगह जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि विपक्षी पार्टियों को एकजुट किया जा सके। इतना ही नहीं, गोपाल मंडल ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को केवल 5-6 सीट आयेगा, जबकि पूरी बढ़त नीतीश और तेजस्वी को रहेगी।