Bihar news: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार में यहाँ खुलेगा एक और डायल-112 कमांड सेंटर, प्रति वर्ष ₹8 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Teachers' Day 2025: गुरु वही, जो गिरने से पहले थाम ले; जानिए...शिक्षक दिवस का महत्व Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से मानसून फिर दिखाएगा अपना रौद्र रूप मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतिम चरण में, इस दिन से मिलेंगे 10 हजार रुपये; पढ़ लें...पूरी खबर मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के E-Rickshaw Safety: अब ई-रिक्शा में भी पाएं गाड़ियों वाली सुरक्षा, जनता का सबसे बड़ा डर ख़त्म करने चली मोदी सरकार सुपौल में यथासंभव काउंसिल का शिक्षक सम्मान समारोह, संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 Jul 2024 07:52:01 AM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों और नेपाल के तराई इलाकों में हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नेपाल से पानी छोड़ने के कारण कोसी नदी उफान पर आ गई है। जिसके कारण मधुबनी के मधेपुर प्रखंड स्थित कोसी नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। मधेपुर प्रखंड के लगभग 50 हजार की आबादी कोसी की बाढ़ से चौतरफा घिरी है।
मधुबनी में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे बढ़ ही रहा है। इन दिनों नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में रूक रूककर भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण बीरपुर कोसी बराज से लगातार पानी छोड़े जाने से जलस्तर में वृद्धि होने लगी है। अबतक लाखों क्यूसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज किया जा चुका है। बुधवार सुबह चार बजे बराज पर पानी का डिस्चार्ज एक बार फिर बढ़कर तीन लाख क्यूसेक को पार कर गया था।
इधर कोसी नदी के साथ-साथ भूतही बलान, कमला बलान और तिलयुगा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है। कोसी दोनों तटबंधों के बीच अवस्थित अधिकांश गांवों का सड़क संपर्क बाढ़ के कारण बुधवार को भी भंग रहा। जिस कारण बलथी चौक ,से योगिया, बकुआ जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर लोगों का आवागमन का सहारा नाव बना है। इसी तरह कोशी बांध से भेजा, लंगड़ा चौक से भादगमा जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर भी नाव का परिचालन हो रहा है।
इस रास्ते में बांध के निकट पुल पर पानी बह रहा है। भेजा टेकनाटोल से ललबारही एवं टेकनाटोल से खरिक जाने वाली सड़क पर भी नाव का परिचालन हो रहा है। रहुआ संग्राम से मेहसा तक जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर जानकीनगर के निकट दोनो पुल के बीच दो फिट पानी बह रहा है। चुन्नी कोशी तटबंध से चाटनमा होते हुए बासिपट्टी जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर भागता पुल के निकट तीन फीट पानी बह रहा है।
कोसी नदी की बाढ़ से गढ़गांव, बसीपट्टी, भरगामा एवं बकुआ पंचायत में जन जीवन ज्यादा प्रभावित है। हालांकि लोगों के घर-आंगन में बाढ़ का पानी नहीं है लेकिन घर से बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीण निजी नावों के सहारे अपने दिनचर्या के कामों को निपटा रहे हैं। खेती बारी ठप है और किसान एवं मजदूर निराश बैठे हैं।
हजारों के संख्या में किसान मजदूर बेरोजगार हो गए हैं अधिकांस लोगों के पास भोजन सामग्री व पशु चारे की किल्लत हो गई है। कई बीमार लोगों को दावा का भी अभाव हो गया हैं लोगों की निगाहे सरकार और प्रशासन के राहत तैयारियों पर टिकी है। बाढ़ की विभीषिका के बीच प्रशासन लोगों को दो वक्त की रोटी और दवा उपलब्ध करा पाएगा या नहीं, यह बड़ा सवाल है।
रिपोर्ट- कुमार गौरव