1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 31 May 2025 09:42:23 PM IST
'माई-बहिन चौपाल' - फ़ोटो google
JEHANABAD: "जहाँ बोलेगी नारी, वहीं से बदलेगा बिहार" इसी सशक्त संकल्प के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेत्री आभा रानी के नेतृत्व में आज जहानाबाद विधानसभा अंतर्गत सोहरैया पंचायत के सोहरैया गाँव में "माई-बहिन के साथ गाँव-गाँव चौपाल" का सफल आयोजन हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में गाँव की माताओं, बहनों और बेटियों ने इस चौपाल में शिरकत की और अपनी पीड़ा व समस्याओं को बेझिझक आभा रानी के समक्ष रखा। उनकी हर बात ने एक ही कटु सच्चाई को उजागर किया कि सरकार ज़मीन पर नाकाम है और कई महिलाएँ आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित व हाशिए पर हैं।
एक बुजुर्ग महिला ने भावुक होकर बताया कि वह आज भी खपड़े के कच्चे घर में रहती हैं और बरसात आते ही डर के मारे रातें जागकर काटती हैं। कई महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आज तक नहीं मिला है। कई बुजुर्ग महिलाओं ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। गाँव में शौचालय, साफ पीने के पानी, और समुचित नाली-व्यवस्था का अभाव है। महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, “वोट लेते हैं सब, लेकिन लौटकर कोई नहीं आता।
एक दिव्यांग महिला ने बताया कि वो और उसके पति वर्षों से सरकारी ट्राइसाइकिल की बाट जोह रहे हैं, ताकि उनकी आवाजाही कुछ आसान हो सके। इसके साथ ही स्थानीय देवी स्थान तक जाने के लिए न तो कोई पक्की सड़क है और न ही वहाँ पीने के पानी के लिए कोई चापाकल होने की समस्या कई महिलाओं द्वारा उठाई गई।
आभा रानी ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की दूरदर्शी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा, "तेजस्वी जी का स्पष्ट संकल्प है कि हर महिला के खाते में ₹2500 प्रतिमाह जाए, वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन ₹1500 हो, हर घर को 200 यूनिट बिजली फ्री मिले और बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोज़गार मिले। यही असली न्याय है, यही असली विकास है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर गैस सिलेंडर की कीमतें आधी की जाएँगी, जिससे महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। आभा रानी ने स्पष्ट किया कि "ये चौपाल सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं, क्रांति की शुरुआत है। अगर सरकार सोई है, तो अब हमारी आवाज़ उसे जगाएगी। आने वाला वक्त महिलाओं का है और उनकी ताकत से ही बिहार बदलेगा।”


