अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 01 Jun 2025 07:22:17 AM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां के मोलाहिनपुर गांव में पैसे के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक पिता पर अपने बड़े बेटे की हत्या कर दिया है और शव को छोटे बेटे के साथ मिलकर ठिकाने लगा दिया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
बता दें कि घटना 27 मई की देर रात की है, लेकिन इसकी जानकारी मृतक की पत्नी ने 30 मई को दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। मृतक दीपक पासवान के पिता राजेश पासवान, मां बेबी देवी और छोटे भाई चंदन पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है। हालांकि अब तक दीपक का शव बरामद नहीं हो सका है। दीपक पासवान आईआईटी थाना अंतर्गत मोलाहिनपुर गांव का निवासी था। वह अपने परिवार के साथ रहता था।
मृतक की पत्नी निरमा देवी ने बताया है कि, 27 मई की रात दीपक और उसके पिता राजेश पासवान के बीच पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। जब पत्नी बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उसे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि तीनों ने मिलकर दीपक की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसकी लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
बताया जा रहा है कि आरोपित दीपक को इलाज के नाम पर घर से ले गए, जबकि उन्हें पता था कि वह मर चुका है। आरोप है कि शव को सोन नदी में फेंक दिया गया। अब एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम सोन नदी में शव की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। घटना के करीब 24 घंटे बाद, मृतक की पत्नी निरमा देवी किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकली और आईआईटी थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बिहटा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोप गंभीर हैं और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव की तलाश जारी है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी जांच में लगाया गया है ताकि किसी भी प्रकार का साक्ष्य जुटाया जा सके।