PATNA : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और हिमाचल- कश्मीर से आ रही बर्फीली हवा का असर राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में शुरू हो गया है.ठंडी पछुआ हवा के कारण पटना में तो रविवार को सीवियर कोल्ड डे की स्थिती बन गई. जिससे रविवार को राजधानी पटना सहित पूरा बिहार कंपकपा उठा.
रविवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं गया का न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 5.6 डिग्री पर पहुंच गया. यही हाल दूसरे जिले का भी रहा.
मौसम विज्ञान के अनुसार अगले 24 घंटे तक ऐसी ही स्थिती बनी रहेगी. 14 जनवरी के बाद ही बिहारवासीयों को कंपकपाती ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है. ठंड के कारण पटना में पांचवी तक के स्कूल को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है.