KATIHAR: गर्मी के दस्तक के साथ ही बिहार में अगलगी की घटनाएं तेज हो गई हैं। हर दिन किसी न किसी जिले से अगलगी की घटना सामने आ रही है। ताजा मामला कटिहार से सामने आया है, जहां चूल्हे से निकली छोटी सी चिंगारी ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया। अगलगी की इस घटना में करीब 15 घर जलकर राख हो गए। घटना कुर्सेला के कमलाकानहीं गांव की है।
दरअसल, कमलाकान्ही गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी वकील शर्मा के घर खाना बन रहा था। इसी दौरान चूल्हे से चिंगारी निकली और छोटी सी चिंगारी ने एक के बाद एक कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी की इस घटना में पांच सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गए। जिसके बाद आग और भयंकर हो गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि, तबतक 15 से अधिक घर जलकर स्वाहा हो चुके थे। घटना के बाद अग्नि पीड़ितों में चीख पुकार मच गई है। अगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। जिला प्रशासन क्षति का अकलन करने में जुट गया है।