PATNA : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव से पहले ही सरकार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर देने जा रही है. नौकरी का इंतजार कर रहे बिहार के लाखों टीईटी अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खबर है कि उनकी बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. अप्रैल माह में शिक्षक बहाली प्रक्रिया शुरू करने की बात सामने आ रही है.
राज्य के लाखों टीईटी अभ्यर्थियों ने बहाली के लिए आवेदन जमा किया है लेकिन बहाली प्रक्रिया बीच में स्थगित कर दी गई है. क्योंकि राज्य के ढाई लाख एनआईओएस से डीएलएड पास अभ्यर्थियों की डिग्री को एनसीटीई ने अमान्य करार दिया था. बताया जा रहा है कि एनआईओएस डीएलएड (NIOS) को लेकर विधि विभाग से परामर्श मांगा गया है और परामर्श आते ही अप्रैल माह में बहाली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
विभाग के डायरेक्टर ने बताया कि जहां तक नियोजन प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी वहीं से शुरू की जाएगी और 94 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली हो सकेगी. राज्य सरकार की कार्रवाई के बाद डीएलएड अभ्यर्थियों के पक्ष में हाईकोर्ट ने भी फैसला सुनाते हुए डिग्री को मान्य करार देते हुए बहाली का आदेश दिया था. ऐसे में अब राज्य सरकार ने फिर से डीएलएड को लेकर एनसीटीई और विधि विभाग से परामर्श मांगा है.
प्राथमिक शिक्षा निदेशक की मानें तो अप्रैल में बहाली शुरू हो जाएगी. राज्य के हड़ताली नियोजित शिक्षकों को लेकर भी निदेशक ने कहा कि हड़ताली शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई जारी है और विभाग की ओर से शिक्षकों के लिए क्या बेहतर होगा इस पर भी विचार चल रहा है.