PATNA : शुक्रवार की सुबह कोरोना वायरस से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां राज्य में 2 और नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। इन 2 नए मामलों के सामने आने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामलों की तादाद बढ़कर 60 हो गई है। यह दोनों में के सीवान के उसी परिवार से आए हैं जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा इनफेक्टेड हुआ है।
इन 2 नए पॉजिटिव केस के सामने आने के बाद सीवान में कोरोना पॉजिटिव की तादाद बढ़कर 29 हो गई है। सीवान के जिस परिवार में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं उसमें अब नए इनफेक्टेड में 10 साल की एक बच्ची और 28 साल के एक पुरुष भी शामिल हो गए हैं। इन सभी को ओमान से आए उसी शख्स के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ है।
सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के एक गांव में कोरोना का कहर बड़ी आफत बनकर टूटा है। एक ही परिवार के अब तक 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। सरकार ने इस पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर रखा है और तकरीबन 200 लोगों को कोरंटाइन किया गया है।