PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार ने स्वास्थ्य महकमे को सुदृढ़ करने के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया है.
बिहार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नई अधिसूचना के मुताबिक बिहार प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों की नई प्रतिनियुक्ति की गई है. विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 6 BAS अफसरों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम, चिकित्सीय प्रबंधन और विभिन्न गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग और राज्य स्वास्थ्य समिति में प्रतिनियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही अपर समाहर्ता पोस्ट के बिहार प्रशासनिक सेवा के 12 अफसरों को बीपीएससी के अंतगर्त परीक्षा के संचालन के लिए जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.