बिहार में महागठबंधन खत्म! मांझी के बाद कांग्रेस ने भी लगाई मुहर, नए गठबंधन पर कांग्रेस आलाकमान लेगा फैसला

बिहार में महागठबंधन खत्म! मांझी के बाद कांग्रेस ने भी लगाई मुहर, नए गठबंधन पर कांग्रेस आलाकमान लेगा फैसला

PATNA :  राजद के युवराज के एकांतवास के बाद अब महागठबंधन की पार्टियों में बैचेनी बढ़ने लगी है. हम पार्टी के चीफ जीतन राम मांझी पहले ही राजद से अलग होने की बात कह चुके हैं. अब कांग्रेस ने भी महागठबंधन के भविष्य पर सवाल उठा दिया है. https://www.youtube.com/watch?v=pa79TZQQ9n8 कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि आरजेडी के साथ गठबंधन हमारा लोकसभा चुनाव के लिए था. प्रेमचंद मिश्रा ने यह भी कहा कि  महागठबंधन लोकसभा चुनाव तक के लिए ही बना था. इसके अलावा प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि हर पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति बना रही है और उसपर काम कर रही है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने यह भी साफ किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आलाकमान के फैसले के बाद गठबंधन पर फैसला लिया जाएगा. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही महागठबंधन के भविष्य पर सवाल उठने लगे थे. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट