बाढ़ के बहाने जेडीयू ने बीजेपी को निशाने पर लिया, कहा - बिहार आएं प्रधानमंत्री मोदी

बाढ़ के बहाने जेडीयू ने बीजेपी को निशाने पर लिया, कहा - बिहार आएं प्रधानमंत्री मोदी

DELHI : बाढ़ आपदा से बिहार के 13 जिले प्रभावित हैं। नीतीश सरकार बाढ़ के नुकसान का आंकलन करने के लिए जिला स्तर से रिपोर्ट ले रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार से मदद की अपील की जाएगी लेकिन बाढ़ के बहाने जेडीयू ने बीजेपी को निशाने पर ले लिया है। जेडीयू ने बाढ़ आपदा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार नहीं पहुंचने पर सवाल खड़ा किया है। पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि बाढ़ से बेहाल बिहार के हालात को जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दौरा करना चाहिए था। त्यागी ने कहा है कि पीएम मोदी अगर मन की बात में बिहार और असम के बाढ़ की चर्चा करते तो और बेहतर होता। केसी त्यागी ने कहा है कि पीएम मोदी को अभी भी बिहार पहुंचकर हालात की जानकारी लेनी चाहिए। जेडीयू नेता ने कहा है कि बिहार और असम जैसे राज्य हर साल बाद से प्रभावित होते हैं और इन दोनों राज्यों को केंद्र सरकार ही चीन और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों के साथ नीतियां बनाकर की मुक्ति दिला सकती है। मोदी सरकार को इस दिशा में आगे काम करना चाहिए।