अनुच्छेद 370 को लेकर नीतीश के स्टैंड पर बोले मंत्री प्रेम कुमार, जरूरी नहीं हर व्यक्ति सरकार का फैसला माने

अनुच्छेद 370 को लेकर नीतीश के स्टैंड पर बोले मंत्री प्रेम कुमार, जरूरी नहीं हर व्यक्ति सरकार का फैसला माने

PATNA : जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और सेक्शन 35A खत्म किए जाने के फैसले का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विरोध कर रहे हैं। जेडीयू ने साफ कर दिया है कि सरकार चाहे जो भी फैसला ले लेकिन वह अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का विरोध जारी रखेगा। जेडीयू के इस रुख के बाद बिहार बीजेपी के नेता चुप्पी साधे बैठे हैं। https://www.youtube.com/watch?v=paxGOTP_R7E&t=15s इस मामले में पहली बार बिहार बीजेपी के किसी नेता ने चुप्पी तोड़ी है। नीतीश कैबिनेट में मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा है कि अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने से बिहार की सरकार पर कोई खतरा पैदा नहीं हुआ है। देशभर में लोग अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने का स्वागत कर रहे हैं। हालांकि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के विरोध कर रहे जेडीयू को लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को विरोध का अधिकार हासिल है। कोई व्यक्ति इस बात के लिए बाध्य नहीं कि वह सरकार का फैसला माने, बावजूद इसके बिहार में एनडीए एकजुट है। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार से इस मामले पर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व बातचीत कर रहा है।