बिहार: माहेनूर के परिजनों से मिले पप्पू यादव, सरकार से की SIT के गठन की मांग, बीते दिनों हुई थी छात्रा की हत्या

बिहार: माहेनूर के परिजनों से मिले पप्पू यादव, सरकार से की SIT के गठन की मांग, बीते दिनों हुई थी छात्रा की हत्या

KATIHAR: जन अधिकारी पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने कटिहार पहुंचकर हत्या की शिकार हुई छात्रा माहेनूर के परिजनों से मुलाकात की। जिले के आजमनगर में बीते दिनों छात्रा माहेनूर की अपराधियों ने हत्या कर दी थी। मंगलवार को जाप सुप्रीमो छात्रा के घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए एसआईटी की गठन कर अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से फोन पर बात की।


जाप सुप्रीमो पप्पू यादव आजमनगर प्रखंड के पस्तिया टोला स्थित छात्रा माहेनूर के घर पहुंचे थे। पप्पू यादव ने इस जघन्य घटना की निंदा करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में हत्या, लूट, दुष्कर्म की घटनाएं आम बात हो गई हैं। राज्य की सरकार ऐसे संगीन अपराधों को रोकने में विफल साबित हो रही है। देश में हत्या, दुष्कर्म, महंगाई अब कोई मुद्दा नहीं है बल्कि मंदिर, मस्जिद मुख्य मुद्दा बन कर रह गये हैं। 


उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि इस घटना के संबंध में आईजी, डीआईजी से बात हुई है। एसआईटी का गठन कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की गयी है। पप्पू यादव ने कहा कि घटना के बाद लोगों का आक्रोशित होना वाजिब था। विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी ने ओपी में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें, मामले में एक भी निर्दोष फंसना नहीं चाहिए।