1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Wed, 16 Jun 2021 01:26:01 PM IST
- फ़ोटो
BAGHA: नेपाल की तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के गंडक नदी में उफान जारी है। वाल्मीकिनगर बराज से फिलहाल 4 लाख 8 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। गंडक बराज पर जल संसाधन विभाग के अभियंता हाई अलर्ट पर हैं। नेपाल से आ रही पानी से बिहार के कई इलाके जलमग्न हो गये है। वही लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण जहां अन्य इलाकों में तेजी से पानी फैल रहा है वही तटबंध और बांधों पर 24 घंटे अभियंता और कर्मियों के मुश्तैद रहने का आदेश जारी किया गया है।

गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। जिसे लेकर जल संसाधन विभाग हाई अलर्ट पर है। वाल्मीकिनगर बराज से 4,08,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। नारायणी नदी का पानी लाल निशान से पीला निशान पर आ पहुंची है। गंडक बराज के सभी 36 फाटक को खोल दिया गया है। वही तटबंधों के अंदर बसे लोगों को बाहर आने की अपील की जा रही है।