PATNA : अब बिहार राज्य परिवहन निगम की बसें भी हाईटेक होने वाली है. न सिर्फ कैशलेस टिकट मिलेगी बल्कि निगम की योजना सफल रही तो फ्री में वाई-फाई भी मिलेगा जिसका आप सफर के दौरान इस्तेमाल कर सकते है.
इसके लिए आपको एक मोबाइल एप डाउनलोज करना होगा. निगम ने निजी डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी 'चलो' के साथ करार किया है.इस एप से यात्रियों को एप्लीकेशन और कार्ड के माध्यम से कैशलेस टिकट की सुविधा मिलेगी. 'चलो' एप डाउनलोड करने पर यात्री बस के लोकेशन को भी ट्रैक कर सकेंगे.
इसके लिए BCLL का 'चलो' एप डाउनलोड करना होगा. फिर ऑप्शन पर जानकर फोटो और आधार कॉर्ड की फोटो खींचकर डालना होगा और ऑनलाइन पेमेंट करने पर 'चलो' एप की टीम डॉक्यूमेंट का ऑनलाइन वेरिफिकेशन कर पास जारी कर देगी. इसके बाद सफर के दौरान यात्री को अपने मोबाइल में 'चलो' एप पर जाकर डिजिटल पास खोलना होगा. इसमें बस में सवार होने वाले स्टॉप और बस से उतरने वाले स्टॉप की जानकारी दर्ज करनी होगी. यह जानकारी BCLL के सर्वर पर दर्ज हो जाएगी. यात्री बस कंडक्टर को यही जानकारी अपनी स्क्रीन पर दिखाकर यात्रा कर सकेगा.