बिहार : बदमाशों ने पुलिसवालों को तलवार से काटा, थानेदार और सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 6 पुलिसकर्मी भर्ती

बिहार : बदमाशों ने पुलिसवालों को तलवार से काटा, थानेदार और सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 6 पुलिसकर्मी भर्ती

HAJIPUR : बिहार के वैशाली जिले में असामाजिक तत्वों ने छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर हमला किया है. पुलिसकर्मियों के ऊपर लाठी-डंडे और तलवार से हमला किया गया है. इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की गई. इस हमले में थानेदार और 5 सिपाही पुलिस तरह जख्मी हो गए हैं. हमले में लहूलुहान पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 



घटना वैशाली जिले के महुआ थाना इलाके की है. यहां मिल्की गांव में छापेमारी करने पहुंची जिला पुलिस की टीम पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है. पुलिसवालों के ऊपर तलवार से वार किया गया है. इन्हें दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस पर पथराव भी किया गया है. रोड़ेबाजी में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की गई. 



इस घटना में महुआ थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इन्होने घटनास्थल से जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई है. इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान असामजिक तत्वों ने प्लांड तरीके से पुलिस पर हमला कर दिया. हमलावर लाठी-डंडे और धारदार हथियार के साथ पूरी तरह लैश थे. 



हमले में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उधर दूसरी भारी संख्या में जिला पुलिस के जवानों के साथ डीएसपी पूनम केशरी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. डीएसपी पूनम केशरी ने बताया कि पेंडिंग केसों में अरेस्टिंग के लिए महुआ थाना की टीम गई थी. इस दौरान अँधेरे का फ़ायदा उठाकर पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की गई. 



डीएसपी ने आगे बताया कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. 12-13 लोगों को पकड़ा गया है. घायल पुलिसकर्मियों और थानेदार का इलाज कराया जा रहा है. सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ताकि इस तरह की घटना दुबारा न हो.