वैशाली में एक शख्स की गई जान, दो युवक पटना रेफर, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

वैशाली में एक शख्स की गई जान, दो युवक पटना रेफर, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

VAISHALI : इस वक़्त एक ताजा खबर वैशाली जिले से सामने आ रही है. संदिग्ध हालत में एक शख्स की मौत हो गई है. जबकि दो युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जतई जा रही है. मृतक के घर से पुलिस ने शराब की खाली बोतलें बरामद की गई. डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.


मामला वैशाली जिले के महुआ अनुमंडल का है. यहां महुआ गांव में जवाहर चौक पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मृतक की पहचान मुन्ना साह के रूप में हुई है. इस घटना में दो अन्य युवक गंभीर रूप से बीमार बताया जा रहा है. दोनों को डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. आशंका जतई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हुई है. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं. 


घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वैशाली पुलिस ने मृतक के घर से शराब की खाली बोतलों को बरामद किया है. घटना का पता चलते हैं मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. उधर दूसरी ओर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. जबकि मामले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.



इस घटना के बाबत मृतक मुन्ना साह के परिजन अनिता देवी का कहना है कि युवक ने शराब पी थी. इसी कारण उसकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मुन्ना साह के साथ नवल किशोर चौबे और रामानन्द चैधरी भी शराब पी रहा था. इन दोनों की भी हालत ख़राब है. दोनों को पटना रेफर किया गया है. 



इस घटना की छानबीन करने पहुंची महुआ डीएसपी पूनम के सभी ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और इसमें जो लोग भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.  हालांकि उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि युवक की मौत कैसे हुई. फिलहाल जिसकी मौत हुई है और जो लोग बीमार हैं उन तमाम लोगों की जांच की जा रही है.