SITAMARHI : बिहार पुलिस ने सेक्स रैकेट के धंधे का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल 16 महिलाओं और लड़कियों को 8 लड़कों के साथ पकड़ा है. पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस उसके पूरे गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है.
file image
मामला सीतामढ़ी शहर का है. बिहार पुलिस की टीम ने शहर से सटे रेडलाइट एरिया में छापेमारी 16 लड़कियों और महिलाओं को पकड़ा है. इनके साथ 8 लड़कों को भी अरेस्ट किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कररही है. लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिरासत में ली गई 16 महिलाओं और लडकियों में आधा से ज्यादा को सेक्स रैकेट के धंधे में उतारा गया था.
file image
पुलिस हिरासत में पीड़ित महिलाओं ने कहा कि धंधे में थोड़ा भी आनाकानी करने पर गरम रॉड से बदन पर दागा जाता था. कई दिनों तक खाना नहीं मिलता. गलत काम के लिए इंजेक्शन दिया जाता था. भागने का प्रयास करने पर मकान में बने तहखाने में बंद कर यातनाएं दी जाती थीं. ट्रेन या बस से लाने के दौरान नई लड़कियों को अक्सर रात में आंखों में पट्टी बांधकर दलालों द्वारा स्टेशन से यहां तक पहुंचाया जाता था.
file image
दिल्ली की एक एनजीओ के साथ मिलकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दलालों से पूछताछ चल रही है. उनसे मिल रही सूचना के आलोक में शीघ्र ही अन्य शहरों में भी छापेमारी की जायेगी. बताते चलें कि सीतामढ़ी पुलिस ने छापेमारी के दौरान महिला दलाल के साथ 4 पुरुष दलाल को भी गिरफ्तार किया है.
file image
सीतामढ़ी पुलिस ने बताया कि दिल्ली के एनजीओ ने एसपी को जानकारी दी थी कि हाल में 5 लड़कियों की खरीद-फरोख्त कर दलालों के रेडलाइट एरिया में लाया गया है. इसमें कई नाबालिग हैं. इसके बाद एनजीओ की सूचना पर सीतामढ़ी पुलिस ने छापेमारी किया. लेकिन, इस छापेमारी में नगर थाना पुलिस को अलग रखा गया था.
file image
सीतामढ़ी पुलिस का कहना है कि जिन घरों से नाबालिगों बरामद किया गया है , उसके मकान मालिक और बिचौलिये के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. बरामद की गई लड़कियां बिहार, झारखंड, यूपी और पश्चिम बंगाल की हैं. इन्हें बहलाकर लाने के बाद बंधक बनाकर रखा गया था. इस बड़ी छापेमारी में मुख्यालय डीएसपी आरएन साहू, प्रशिक्षु डीएसपी सोनली कुमारी, हुल्लाश कुमार व डुमरा थाना प्रभारी जनमेजय राय के आलावा पुलिस लाइन से फोर्स लगाई गई थी.
file image