शेखपुरा में 10 फीट अंदर गड्ढे में गिरी ढाई साल की बच्ची, खेलने के दौरान हुआ हादसा

शेखपुरा में 10 फीट अंदर गड्ढे में गिरी ढाई साल की बच्ची, खेलने के दौरान हुआ हादसा

SHEIKHPURA : बिहार के शेखपुरा में ढाई साल की एक बच्ची 10 फ़ीट नीचे गड्ढे में गिर गई. पिलर के लिए गड्ढे को खोदा गया था. खेलने के दौरान बच्ची गड्ढे में जा गिरी. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि बाद में ग्रामीणों की मदद से बच्ची को  बाहर निकाला जा सका. 


घटना शेखपुरा जिले के कुरौनी गांव की है, जहां खेलने के दौरान ढाई साल की एक मासूम बच्ची 10 फ़ीट अंदर गड्ढे में गिर गई. इस घटना के बच्ची को बचाने के लिए ग्रामीण इक्कठा हुए और उन्होंने 4 घंटे में पिलर के गढ्ढे के बगल में एक दूसरा गड्ढा खोदकर बच्ची को बाहर निकाला. फिलहाल बच्ची सुरक्षित बताई जा रही है.


ग्रामीणों ने बताया कि '10 फुट के पिलर के गड्ढे के आस-पास बच्ची खेल रही थी और खेलने के दौरान ढ़ाई साल की बच्ची गड्ढे में जा गिरी.' बच्ची की पहचान कुरौनी गांव निवासी साधु पंडित के पोती के रूप में की गई है.