बिहार: 8 लाख की कार से बकरी चुराने पहुंचे बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेहोशी की हालत में मिली बकरी

बिहार: 8 लाख की कार से बकरी चुराने पहुंचे बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेहोशी की हालत में मिली बकरी

SASARAM : बिहार के सासाराम से चौंकाने वाली एक घटना सामने आई है. पुलिस ने एक बकरी चोर गिरोह का खुलासा किया है. आठ लाख की लग्जरी कार से बकरी चुराने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से बेहोशी की हालत में एक बकरी भी बरामद की गई है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.


मामला सासाराम जिले के कोचस का है. यहां स्थानीय चौक से पुलिस ने स्वीफ्ट कार पर सवार चार युवकों को बकरी चोरी करते हुए गिरफ्तार किया. कार के डिक्की से बेहोशी की हालत में एक बकरी भी बरामद की गई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरफराज कुरैशी, मो अब्दुल कुरैशी, जावेद अली और उमेश कुमार के रूप में किया गया है. ये सभी कैमूर जिला के रामगढ़ के रहने वाले बताये जा रहे हैं. 


थानाध्यक्ष नरोत्तम चन्द्र ने बताया कि बकरी चोर गिरोह बड़े ही शातिराना अंदाज में बकरी के मुंह पर नशा का दवा छिड़क कर बेहोश होने के बाद उसे डिक्की में डाल देते थे. तीन दिन पहलेकोचस से तीन बकरी की चोरी हुई थी. लोगों को शक था कि कार से चलने वाले कुछ गिरोह बकरी चोरी का धंधा करते हैं.


इसी आधार पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुआ था. पुलिस वाहन की पहचान कर गिरोह को पकड़ने की टोह में लग गई थी, जहां चौक से गुजर रहे स्वीफ्ट कार को पहचान कर पुलिस द्वारा उसे कब्जे में ले लिया गया. डिक्की की तलाशी के बाद उसमें एक चोरी की बकरी भी बरामद की गई.