PATNA : राजधानी पटना से मॉब लिंचिंग की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. बाइक सवार एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने की बात सामने आई है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना पटना जिले के भदौर थाना क्षेत्र की है, जहाँ लालपुरा गांव के पास हुए रोड एक्सीडेंट के बाद आक्रोशित लोगों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. मृतक की पहचान विक्रम केवट के रूप में की गई है. इस घटना के बाबत जानकारी मिली है की विक्रम केवट मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था. इस दौरान उसकी बाइक किसी से टकरा गई.
स्थानीय लोगों ने विक्रम केवट को पकड़ लिया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. उसे इतना पीटा गया कि आखिरकार उसकी सांस टूट गई. विक्रम ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
पटना पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. उधर दूसरी ओर विक्रम की मौत के बाद उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.