PATNA : बिहार में अक्सर पुलिस की लापरवाही सामने आती रहती है. पुलिसवालों की कारगुजारियों की ख़बरें सुर्ख़ियों में रहती हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है. पटना पुलिस में तैनात एक महिला दारोगा के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए सीनियर अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है.
पटना पुलिस में तैनात महिला एसआई रोजी को तत्काल प्रभाव से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. गर्दनीबाग थाना अंतर्गत चितकोहरा बाजार से गिरफ्तार किए गए एक अभियुक्त को छोड़ने का बड़ा आरोप महिला अवर निरीक्षक के ऊपर लगा है. महिला दारोगा के ऊपर आरोप है कि इन्होंने समय पर आरोप पत्र दाखिल नहीं किया. इन दोनों आरोपों की जांच में महिला दारोगा दोषी पाई गई हैं.
पुलिस विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक महिला दारोगा रोजी को मद्य निषेध विभाग ने कार्रवाई किया है. इनके ऊपर लगे आरोपों की जांच चल रही है. माना जा रहा है कि इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है.