1st Bihar Published by: Updated Wed, 18 Aug 2021 09:50:48 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में एक डॉक्टर शातिर बदमाश के फेरे में पड़ गए. साइबर अपराधी ने डॉक्टर को 86 हजार का चूना लगा दिया. राज्य स्वास्थ्य समिति के डॉक्टर ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक एनी डेस्क एप के जरिए उनके खाते से पैसे को गायब किया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि उनके खाते से दो किस्तों में कुल 86 हजार 317 गयाब किये गए. दरअसल डॉक्टर ने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को एक एप के माध्यम से जमा किया था. लेकिन वह बाउंस दिखाने लगा. जब उन्होंने फिर से बकाया जमा किया तो बाद में पता चला कि बाउंस दिखने वाले रुपये भी जमा हो गए हैं.
इसके बाद उन्होंने एप के कस्टमर केयर के अधिकारी से संपर्क किया तो उसने एनी डेस्क एप के माध्यम से रुपया वापस करने की जानकारी दी. डॉक्टर कुछ समझ नहीं पाए और उनकी बातों में आ गए. उन्होंने एप को डाउनलोड कर लिया. इसके बाद जालसाजों जो बताते गए उस प्रक्रिया को पूरा करते गए. इस दौरान उनके अकाउंट से दो किश्त में पैसे बेंगलुरु में एक संस्थान के खाते में चले गए.