ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय

बिहार में जहरीली शराब से 5 की मौत, हफ्ते भर में 10 लोगों ने तोड़ा दम

1st Bihar Published by: PRABHAT SHANKAR Updated Fri, 29 Oct 2021 01:38:28 PM IST

बिहार में जहरीली शराब से 5 की मौत, हफ्ते भर में 10 लोगों ने तोड़ा दम

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : बिहार में शराबबंदी कानून है लेकिन जहरीली शराब से एक सप्ताह के अंदर 10 लोगों की मौत के मामले ने सरकार को आईना दिखा दिया है. पहले सीवान में 5 लोगों की मौत और अब मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है. मामले पर प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है. अबतक पुलिस की तरफ से शराब की वजह से इन लोगों के मौत होने की पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. लेकिन मृतक के परिजनों का दावा है कि इन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है. 


मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में अचानक पांच लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. मृतकों का नाम मुन्ना सिंह (32), अवनीश सिंह (35), रुपौली के रहने वाले अविनाश राय, बिसरपट्टी के विपुल शाही और मीनापुर थाना क्षेत्र के टेंगराहा निवासी धीरेश सिंह उर्फ गोलटून सिंह है. लोगों का कहना है कि अभी 6-7 लोग और कहीं अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. 


स्थानीय लोगों के मुताबिक, गुरुवार देर रात गांव के कई लोग एक पार्टी में शामिल हुए थे. इस दौरान जमकर शराब पार्टी हुई थी. मरने वाले सभी लोग भी इस पार्टी में शामिल हुए थे. देर रात जब ये लोग घर आए तो इन लोगों की हालत बिगड़ने लगी. यह देखकर पार्टी में शामिल सभी लोग काफी डर गए. लोगों ने सरैया और इसके आसपास प्राइवेट अस्पतालों में इन्हें भर्ती कर चोरी छिपे इलाज कराना शुरू कर दिया. लेकिन कुछ ही देर में दो की मौत हो गयी. शुक्रवार की दोपहर तक मृतकों की संख्या पांच हो गई. 


इस पूरे मामले के बाद गुस्साए परिजनों का बिहार की शराबबंदी कानून के खिलाफ गुस्सा सामने आया है. मृतकों में शामिल मुन्ना सिंह के परिजन पप्पू सिंह का कहना है कि बिहार में बस नाम भर की ही शराबबंदी है. हर थाना क्षेत्र-हर गांव में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. इस सब में प्रशासन की मिली भगत है. वहीं, मृतक धीरेश सिंह के भाई का कहना है कि ये मौतें जहरीली शराब पीने की वजह से हुईं हैं. 


आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून होने के बावजूद एक सप्ताह के अंदर जहरीली शराब से हुई मौतों की यह दूसरी घटना है. इससे पहले सीवान जिले के गुठनी थाना इलाके में शराब पीने से 5 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में एक गुठनी थानेदार राजेश कुमार सिंह और एक चौकीदार सस्पेंड किये गए थे. अब मुजफ्फरपुर में फिर जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. 


मुजफ्फरपुर में भी 6 महीने पहले जहरीली शराब पीने से कटरा और मनियारी में पांच लोगों की मौत हुई थी. मामले में कटरा थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर मिथिलेश झा को सस्पेंड कर दिया गया था.