1st Bihar Published by: Updated Mon, 25 Oct 2021 04:53:27 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर में जिला प्रशासन ने हवलदार समेत छह सिपाहियों को कारन बताओ नोटिस भेजा है. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद नक्सली और अन्य कैदियों के पास से मोबाइल मिलने के बाद इन पुलिसवालों से जवाब मांगा गया है.
दरअसल जिला प्रशासन की टीम ने पिछले दिनों मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छापेमारी की थी. इस दौरान रेड मारने वाली टीम को सेंट्रल जेल में बंद नक्सली के पास से एक मोबाइल फोन मिला था. साथ ही छापेमारी दल ने मोबाइल का चार्जर भी बरामद किया था.
नक्सली के अलावा जेल में बंद अन्य कैदियों के सेल से भी मोबाइल और चार्जर बरामद किये गए थे. इसी मामले में जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए हवलदार और 5 सिपाही को शोकॉज नोटिस थमाते हुए जवाब मांगा है. बताया जा रहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इनके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी.