1st Bihar Published by: Updated Tue, 24 Aug 2021 10:46:41 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक शख्स की हत्या कर दी है. रुपये-पैसे की लेन-देन में हत्या के इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रहे है. मुजफ्फरपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना इलाके की है. यहां पहाड़पुर ओवरब्रिज के पास मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेललाइन पर एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस ने सिर कटी लाश बरामद की है. मृतक की पहचान मो० मुमताज ( 40) के रूप में की गई है. मृतक नेपाल के वीरगंज का रहने वाला बताया जा रहा है. मुमताज यहां मुजफ्फरपुर शहर में किराये के मकान में रहता था और वह किसी कचरा गोदाम में काम करता था.
मृतक मो० मुमताज की पत्नी नुरुशा खातून ने बताया कि बकाया पैसे के लेनदेन को लेकर उसके पति की हत्या की गई है. इस घटना के बाबत कांटी थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या कर शव यहां लाकर फेंकना प्रतीत हो रहा है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. मृतक के परिजनों के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.