बिहार : बिज़नेसमैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग, लोगों ने तीन हमलावरों को दबोचा

1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Nov 2021 09:34:40 AM IST

बिहार : बिज़नेसमैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग, लोगों ने तीन हमलावरों को दबोचा

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है. बेख़ौफ़ बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.


मामला मनियारी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका माधोपुर सुस्ता का है. मिली जानकारी के अनुसार, कपड़ा कारोबारी ईश्वर मिश्रा के घर पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पीड़ित कारोबारी का कहना है कि चारपहिए वाहन और दो बाइक से आए लोगों ने फायरिंग की है. हालांकि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है. घटना के बाद शोरगुल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया. 


सूचना पर मनियारी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में पता चला है कि कारोबार से लेन-देन का विवाद है. इसी में फायरिंग की बात कही जा रही है. फिलहाल पकड़े गए आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है. मौके से बाइक और चारपहिया को जब्त कर थाने पर लाया गया है. 


पूछताछ में पता चला कि आरोपितों का घर हाजीपुर में है. पूछताछ में एक आरोपित ने पुलिस को बताया कि उनका जिंस पैंट की फैक्ट्री है. कारोबारी के यहां उनका बकाया है, इसी लेकर वे आए थे. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपित नशे में धुत लग रहे हैं. इसके मददेनजर ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस घटना के बाद से मौके पर तनाव की स्थिति है.