PATNA: विजयादशमी के मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद को रावण तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को राक्षस बताते हुए शुभकामनाएं दी तो जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री को 2024 का राजनीतिक टाइम बम बता दिया। जेडीयू नेता द्वारा मुख्यमंत्री को एक सुसाइड बॉमर के रूप में दिखाए जाने पर सम्राट चौधरी ने तंज किया है।
जेडीयू नेता नीरज कुमार द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2024 का राजनीतिक बम बताने पर सम्राट ने कहा है कि बीजेपी का स्पष्ट मानना है कि बिहार के मुख्यमंत्री को आप आतंकवादी घोषित नहीं कर सकते लेकिन जेडीयू नेता द्वारा नीतीश कुमार को एक सुसाइड बॉमर बताकर इस्तेमाल करना एक अपराध की श्रेणी में आता है। सम्राट ने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार के गृह मंत्री हैं और अगर उनमें हिम्मत है तो कार्रवाई करके दिखा दे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक मुख्यमंत्री से सुसाइड बॉमर हो गए है, इससे बड़ी शर्म की बात जेडीयू के लिए क्या होगी।
वहीं शिक्षक बहाली की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सम्राट ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार शिक्षक बहाली की आड़ में सिर्फ नाम के लिए नौकरी देने की बात करते हैं। शिक्षक बहाली के नाम पर बड़ा घोटाला हो रहा है। शिक्षक को ही शिक्षक की नौकरी देने की बात सरकार कह रही है। जो शिक्षक पहले से कार्यरत थे उन्हीं को फिर से शिक्षक बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए बीजेपी के एक साथी ने अपने प्राणों की आहूति दे दी थी। हमारी स्पष्ट मांग थी कि जो लोग एसटीईटी और टीईटी की परीक्षा देकर आए हैं उनकी सीधी भर्ती की जाए, उन्हें बीपीएससी में दौड़ाने का काम आखिर क्यों नीतीश कुमार की सरकार कर रही है। यह एक बड़ा घोटाला हो रहा है क्योंकि सरकार में जो लोग बैठे हैं वे घोटालों के आदि रहे हैं।